गिरिडीह। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य को अपराध और भ्रष्टाचारमुक्त बनाना भाजपा की पहली प्राथमिकता है. इसे पूरा करके अवश्य दिखाएंगे.
हेमंत सोरेन की सरकार ने पुलिस को वसूली में लगा रखा है. जब अपराध रोकने वाले ही वसूली में लग जाएंगे, तो स्थिति क्या होगी उसे समझा जा सकता है. छोटे-छोटे कामों के लिए आम जनता को परेशान होना पड़ रहा है. सरकारी कार्यालयों में बिना घूस के कोई काम नहीं हो रहा है. अपनी संकल्प यात्रा के तहत 6 सितंबर बुधवार को जमुआ पहुंचे मरांडी प्रखंड के खांडीडीह मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि ईडी ने मुख्यमंत्री सोरेन को नोटिस भेजा है, लेकिन वे भागते फिर रहे हैं. यदि उन्होंने कोई गलती नहीं की है, तो ईडी के समक्ष प्रस्तुत होने में क्या दिक्कत है. गठबंधन सरकार के चार साल के कार्यकाल में राज्य में बेरोजगारों की लंबी फौज खड़ी हो गई है. सरकार अपने चुनावी वायदों से मुकर गई है. भ्रष्टाचार का आलम यह है कि प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत पहुंचने वाला राशन गांवों तक नहीं पहुंच पा रहा है. झारखंड के विकास के लिए प्रधानमंत्री चिंतित हैं, लेकिन राज्य सरकार विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाने में विफल है.
इससे पूर्व कोदंबरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मरांडी की अगवानी की. उनका स्वागत 51 किलो फूलों की माला पहनाकर किया गया. सभा को संबोधित करते हुए विधायक केदार हाजरा ने कहा कि हेमंत सरकार जल, जंगल,जमीन और प्राकृतिक संसाधनों को लूटने में लगी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लोगों को बालू तक नहीं मिल रहा है. जनसभा को पूर्व सांसद रवींद्र कुमार राय, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, गिरिडीह की जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, परमेश्वर यादव आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम में गिरिडीह जिला भाजपा अध्यक्ष सहित विभिन्न मंडलों अध्यक्ष के अध्यक्ष कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल थे.
